Mp Lok Sabha एक बजे तक 48.52 फीसदी मतदान, देवास में सबसे ज्यादा और इंदौर में सबसे कम

मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 48.52 फीसदी मतदान हुआ है। देवास में सबसे अधिक 52.11 फीसदी वोटिंग हुई है तो इंदौर में सबसे कम 38.60 फीसदी वोट पड़े हैं।
कहां कितने फीसदी मतदान?
- देवास: 52.11
- धार: 49.39
- इंदौर: 38.60
- खंडवा: 48.15
- खरगोन: 51.48
- मंदसौर: 50.39
- रतलाम: 51.13
- उज्जैन: 49.71
युवतियों ने पहली बार किया मतदान
खरगोन जिले के बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठान स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 230 पर पहली बार मतदान करने युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचीं और उत्साहपूर्वक वोट डाला।
पारंपरिक वेशभूषा में मतदान
खरगोन संसदीय क्षेत्र की बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुड़ी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 32 पर पारंपरिक वेशभूषा में युवतियों ने पहली बार उत्साहपूर्वक मतदान किया।
इन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदान को लेकर भोपाल में प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि 11 बजे तक की स्थिति में सर्वाधिक मतदान वाली प्रथम तीन विधानसभाओं में रतलाम जिले की सैलाना में 40.13%, रतलाम ग्रामीण में 39.37% और उज्जैन के तराना में 39.04% मतदान हुआ है। वहीं, देवास 35.83%, उज्जैन 34.25%, मंदसौर 34.12%, रतलाम 34.04%, धार 32.62%, इंदौर 25.01%, खरगोन 33.52% और खंडवा में अब तक 31.87% मतदान हुआ है।
मुंबई से आकर सावित्री ने किया मतदान, लोगों से भी की अपील
लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान करने मुंबई में रहने वाली सावित्री तिरोले खंडवा संसदीय क्षेत्र के भामगढ़ पहुंची और फिर मतदान किया। भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मतदान करना हम सब का अधिकार है। लोकतंत्र के त्योहार में विदेशों और देश के कोने कोने में रहने वाले मतदाता भी अपने-अपने ग्रह क्षेत्रों में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। मुंबई की सावित्री तिरोले ने भामगढ़ पहुंचकर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा मतदान करने की अपील की।