सचिन तेंदुलकर ने युवराज, रायुडू और युसुफ के साथ मनाई धूमधाम से होली
Sachin Tendulkar: 14 मार्च को पूरे देश में पूरे देश में होली धूमधाम से मनाई गई। क्रिकेट जगत से भी कई तरह के फोटोज और वीडियोज सामने आए। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के अपने साथियों के साथ होली मनाई। सचिन ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। इस वीडियो में सचिन युवराज सिंह, अंबाती रायुडू और युसुफ पठान के साथ होली मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
रायुडू ने छूए सचिन तेंदुलकर के पैर
मुंबई में सचिन ने अपने साथियों के साथ होली खेली। उन्होंने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के अपने साथियों युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान और अंबाती रायडू के साथ होली मनाई। सचिन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो युवराज पर पानी की पिचकारी से रंग डाल रहे हैं। वो युसुफ और रायडू पर भी रंग लगाते दिख रहे हैं। इसी बीच रायुडू ने सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर उन्हें प्रणाम भी किया। किसी सीनियर को इज्जत कैसे दी जाती है यह हर किसी को रायुडू से सीखना चाहिए।
साथ में खेल चुके हैं तेंदुलकर रायुडू
सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायुडू एक साथ आईपीएल में लंबे समय तक साथ खेल चुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे। इसके बाद सचिन रिटायर हो गए और रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने लगे। अब यह दोनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में एक साथ खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की फाइनल में एंट्री
इससे पहले युवराज सिंह के दमदार अर्धशतक और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के चार विकेट की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया मास्टर्स ने IML 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना वेस्टइंडीज से होना है।