'सरकारी नौकरियां सबके लिए नहीं, लेकिन हम रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं', - रविशंकर प्रसाद
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश को बदलने की चाह होनी चाहिए। वो मोदी सरकार में है। कांग्रेस सरकार के दौरान जल, थल, वायु, पाताल और नभ में घोटाले किए गए। तब देश सबसे खराब अर्थव्यवस्था वाले पांच देशों में शामिल था, लेकिन आज भारत सबसे अच्छी अर्थव्यवस्था वाले पांच देशों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हम सबको सरकारी नौकरी तो नहीं दे सकते, लेकिन रोजगार के अवसर जरूर उपलब्ध करा रहे हैं। भारत में 70 मोबाइल फैक्ट्रियां हैं। इनमें सात लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। युवा युवा स्टार्टअप से लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और रोजगार भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में खिलौना उद्योग और फुटवियर उद्योग का विकास हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध है। मोदी सरकार ने लोगों का जीवन आसान बनाया है। यह बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
लाडली बहना योजना से क्रय शक्ति बढ़ी
मध्य प्रदेश के बजट पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि डबल इंजन सरकार का असर प्रदेश के बजट पर दिख रहा है। खर्च ज्यादा होने के बावजूद प्रदेश की जीडीपी ज्यादा है। सरकार का विजन बड़ा है। मध्य प्रदेश में अच्छा निवेश भी आ रहा है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना से कुछ लोग सहमत हैं और कुछ असहमत, लेकिन इस योजना से क्रय शक्ति बढ़ी है। इंदौर के हर वार्ड में 50 से 60 लाख रुपए आ रहे हैं।
राहुल गांधी होमवर्क ठीक से नहीं करते
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने बयान दिया है कि इस देश में मेरिट नाम की चीज ठीक से काम नहीं करती। दलितों और वंचितों के लिए अवसर नहीं हैं। मेरा सवाल है कि वह खुद किस मेरिट के आधार पर कांग्रेस में पद पाते हैं। राहुल गांधी होमवर्क ठीक से नहीं करते। उनके शिक्षक को बदल देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व खत्म कर रही है। पॉक्सो एक्ट पर कोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि जजों को महिलाओं और बच्चियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। नीतीश कुमार ईमानदार नेता हैं:
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से भाजपा का पुराना रिश्ता है। वह ईमानदार नेता हैं। बीच में लालू प्रसाद यादव हमें लालच देकर ले गए, लेकिन उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह मोदी जी के साथ हैं। हम भी चुनाव में उनके साथ रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्य मित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन बंसल ने किया और धीरज खंडेलवाल ने आभार जताया। इस दौरान कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्य मित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी ने भी संबोधित किया। धीरज खंडेलवाल ने कार्यक्रम का आभार जताया।