कोच की जुबानी: कैसे 'चीकू' बना विराट कोहली और छा गया दुनिया पर
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर दुनिया को चौकाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वर्ल्ड क्रिकेट पर काफी सालों तक राज किया. भारत के इस पूर्व कप्तान का ‘चीकू’ नाम रखने वाले रणजी कोच ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस महान खिलाड़ी के शुरुआती क्रिकेट के बारे में खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया, “कैसे एक दिल्ली के ज्यादा वजन वाले लड़के ने अपने खेल के दम पर पूरे विश्व क्रिकेट पर सालों तक राज किया”.अपने कोच और खिलाड़ियों के बीच ‘चीकू’ नाम से मशहूर विराट कोहली ने कैसे अपनी फिटनेस पर काम किया और पसंदीदा खानों से दूरी बनाई. इसका खुलासा उनके कोच ने किया है.
खेल के जुनून ने बनाया बड़ा खिलाड़ी
के साथ विराट कोहली के अंडर-17 और रणजी कोच अजीत चौधरी ने उन पहलूओं को साझा किया, जिसके बारे में आज तक किसी को पता नहीं है. अजीत चौधरी ने बताया, “विराट के जुनून और खेल की प्रति लगन ने आज उसे टेस्ट क्रिकेट का एक महान खिलाड़ी बना दिया है”. उन्होंने बताया कि अंडर-15 में पहली बार जब विराट कोहली को खेलने का मौका मिला तो उन्होंने 78.00 की औसत में उस सीजन में 390 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक भी शामिल थे. इसके बाद 2004 के अंत में कोहली को दिल्ली अंडर-17 टीम में 2004-2005 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चुना गया था. उस समय टीम के कोच अजीत चौधरी ही थे.