कर्नल सोफिया पर विवादित बयान, कांग्रेस ने विजय शाह और पीएम मोदी को घेरा
ऑपरेशन सिंदूर में कर्नल सोफिया कुरैशी ने सेना के पराक्रम की तस्वीर देश और दुनिया के सामने पेश की थी. अब कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बीजेपी के एक मंत्री ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी नेता का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. साथ ही पीएम मोदी और मंत्री विजय शाह से माफी की मांग की गई है. दरअसल, बीजेपी नेता विजय शाह ने सोफिया कुरैशी के धर्म को जोड़कर यह बयान दिया है।
बीजेपी मंत्री ने क्या कहा
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की. मंत्री विजय शाह ने मंच से कहा कि जिन्होंने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, हमने उनके समाज की बहन को भेजकर पिटवाया. दरअसल, जब मंत्री ने मंच से यह बयान दिया तो केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के साथ विधायक उषा ठाकुर भी मंच पर मौजूद थीं. कांग्रेस ने साधा निशाना: बीजेपी मंत्री विजय शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कांग्रेस ने मंत्री का वीडियो एक्स पर शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- हमारी सेना की बहादुर बेटियां आतंकवादियों की बहनें हैं. यह घटिया बात मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह ने कही है. भारत की बेटियों, जिन पर सभी को गर्व है, उनके बारे में यह शर्मनाक बयान दिया गया है. उन्हें आतंकवादियों की बहनें कहा गया है. यह हमारी पराक्रमी सेना का अपमान है।
मंत्री और मोदी से मांगा इस्तीफा
कांग्रेस ने एक्स पर आगे लिखा- ऐसे में सवाल यह है कि विजय शाह जो खुद को नरेंद्र मोदी का बेहद करीबी बताते हैं, उन्हें अपना गुरु बताते हैं. क्या बीजेपी उनका इस्तीफा लेगी? क्या पीएम मोदी और बीजेपी नेता इस ओछी सोच के लिए माफी मांगेंगे? या हर बार की तरह विजय शाह को भी इस घटिया सोच के लिए बढ़ावा दिया जाएगा, उनके समर्थन में रैलियां निकाली जाएंगी?
लोगों ने भी साधा निशाना
मंत्री विजय शाह का वीडियो वायरल होने पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. x पर एक यूजर ने लिखा कि अगर बीजेपी सच में देशभक्त है तो उसे पार्टी से निकाल दे, वरना समझ ले कि आतंकवादियों और उनमें कोई फर्क नहीं है, वो सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन कह रहा है। एक और यूजर ने लिखा कि ये बीजेपी का असली चेहरा है, जो ज्यादा दिन अंदर नहीं रह पाई और देश की जनता सब समझ गई। ऐसे लोगों और ऐसी पार्टी को शर्म आनी चाहिए कि वो देश की आन-बान-शान के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले और अपनी जान की बाजी लगाकर लड़ रहे सैनिकों का अपमान करते हैं। ये पहली बार नहीं हुआ है, उन्हें शर्म आनी चाहिए।