अल्फाबेट ने Wiz को 32 अरब डॉलर में खरीदा, भविष्य में क्लाउड टेक्नोलॉजी में बड़ा कदम

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट तेजी से बढ़ते स्टार्टअप Wiz को करीब 32 अरब डॉलर में खरीदेगा। यह अब तक का सबसे बड़ी डील है। गूगल की पैरेंट कंपनी अमेजन डॉट कॉम और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ क्लाउड-कंप्यूटिंग की दौड़ में अपनी बढ़त को तेज करने के लिए साइबर सुरक्षा पर दोगुना जोर दे रही है। अधिग्रहण के बाद विज़ को गूगल की क्लाउड यूनिट का हिस्सा बनाया जाएगा। इससे साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन में कंपनी की कोशिशों को मजबूती मिलेगी। विज़ के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी असफ़ रप्पापोर्ट ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस डील की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हमने गूगल द्वारा अधिग्रहित किए जाने के लिए एक सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सौदा विनियामक समीक्षा के अधीन है, और सौदा पूरा होने के बाद Wiz Google Cloud में शामिल हो जाएगा।
पहले से ज्यादा देने पड़े पैसे
खबर के मुताबिक, हालांकि यह 32 अरब डॉलर की कीमत, पिछले साल जब अल्फाबेट ने विज को खरीदने के लिए 23 अरब डॉलर का ऑफर दिया था, से कहीं अधिक है। हालांकि, इस डील को अभी आखिरी दौर में पहुंचने से पहले कुछ नियामकीय और दूसरे अप्रूवल की जरूरत है। बता दें, इससे पहले अल्फाबेट ने साल 2011 में मोटोरोला मोबिलिटी को खरीदा था, जिसके लिए 12.5 अरब डॉलर चुकाए थे। बता दें, कि अल्फाबेट और विज के बीच यह डील बिल्कुल कैश में होनी है।
विज अमेजन वेब सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट के एज़्योर और गूगल क्लाउड जैसे क्लाउड प्रदाताओं के साथ काम करता है। मॉर्गन स्टेनली, ओपन न्यू टैब, बीएमडब्ल्यू, ओपन न्यू टैब और LVMH, ओपन न्यू टैब इसके ग्राहक हैं। विज के उत्पाद दूसरे प्रमुख क्लाउड सेवाओं पर उपलब्ध रहेंगे। अल्फाबेट को उम्मीद है कि यह सौदा 2026 में पूरा हो जाएगा।
अल्फाबेट के शेयरों में गिरावट
अल्फाबेट के शेयरों में करीब 3% की गिरावट दर्ज की गई। चीन के कम लागत वाले डीपसीक के उभरने और पिछले दो सालों से बाजार का नेतृत्व करने वाली तकनीकी दिग्गजों में गिरावट के खिलाफ अपने भारी एआई खर्च को लेकर चिंताओं के कारण मंगलवार से पहले इस साल स्टॉक में 13% की गिरावट आई थी।