बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार और उनके मंत्रियों को किया कठघरे में खड़ा

भोपाल: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार और मंत्रियों को कटघरे में खड़ा करने में जुटे हैं। आलोट के बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने उज्जैन में सिंहस्थ के लिए किसानों को जमीन के लिए दिए जा रहे नोटिस के नाम पर सरकार पर सवाल उठाए थे। इसके लिए पार्टी ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है। अब विधानसभा में ही बीजेपी के एक विधायक ने प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री को घेर लिया। विधायक रीति पाठक ने स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को नसीहत दे डाली. सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में सीधी की बीजेपी विधायक रीति पाठक स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मुखर हो गईं। उन्होंने सीधे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र कुमार शुक्ला से बात की। विधायक रीति पाठक ने सीधी के जिला अस्पताल में खाली पदों के बहाने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए।
उन्होंने बताया कि सीधी में चिकित्सा विशेषज्ञों के 37 में से 25 और चिकित्स अधिकारियों के 26 में से 6 पद खाली हैं। विधायक ने पूछा कि ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं कैसे ठीक से चल सकती हैं! विधायक रीति पाठक ने बेबाकी से कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। जिस तरह उन्होंने रीवा के अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया है, वैसे ही उन्हें सीधी और पूरे प्रदेश के लिए भी प्रयास करना चाहिए। विधायक रीति पाठक के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र कुमार शुक्ला ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पद भरते ही डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. एनएचएम के जरिए भी सेवाएं दी जा रही हैं।