बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को बलरामपुर जिले के ढोढरी कला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। इससे राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवान इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और कई नक्सल विरोधी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर रहे हैं। नारायणपुर इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है, जिसमें जवानों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया है। 

इनमें से कई इनामी भी हैं, इनमें से एक नक्सलियों का महासचिव भी है। हम भारत के जवानों को सलाम करते हैं। जिस तरह से नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई चल रही है, उससे कहा जा सकता है कि 31 मार्च 2026 तक भारत नक्सल मुक्त हो जाएगा। बलरामपुर जिले के ढोढरी कला गांव में खास नजारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने महुआ के पेड़ की छांव में खाट पर बैठकर बैठक की और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले डेढ़ साल में कई वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया है। धान खरीदी, आवास, मूलभूत सुविधाओं जैसे काम भी तेजी से पूरे किए जाएंगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सड़क, पानी और बिजली जैसी समस्याओं को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों को शीघ्र चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए शिविर लगाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार के तहत हरगवां पंचायत में कुल 111 आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण किए जाने को प्रशासन की तत्परता और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन और न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, झिकी नाला में पुलिया निर्माण, हैंडपंप और बोरवेल की सुविधा की घोषणा की।