अलीगढ़।  थाना अकराबाद के गोपी क्षेत्र में एक महिला अपने घर को अस्पताल बनाकर गर्भवती महिलाओं का प्रसव करा रही है। इसकी सूचना पर 30 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम दौड़ी, लेकिन महिला नहीं मिली। उसके घर पर विभाग ने नोटिस चस्पा कर पांच दिन में जवाब मांगा है।
गोपी क्षेत्र में एक महिला संध्या द्वारा अपने घर में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने की सूचना विभाग को मिली थी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, मगर महिला वहां नहीं मिली।पता चला कि उसके पति की चार-पांच दिन पहले हादसे में मौत हो गई है। वह हाथरस में है। टीम ने अंदर जाकर देखा कि घर में चार बेड बने हैं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार खत्री ने बताया कि महिला कितने समय से महिलाओं का प्रसव करा रही है। इस बारे में महिला की बहू सही से जानकारी नहीं दे पाई। नोटिस चस्पा कर उससे जवाब मांगा है। अगर महिला जवाब नहीं देती है तो फिर टीम जाएगी। महिला से पूछताछ की जाएगी कि वह प्रसव कराने का काम कब से कर रही है। टीम ने क्लीनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर, बांके बिहारी पैथो, बांके बिहारी क्लीनिक, आनंद आई केयर को नोटिस दिए हैं। सभी के संचालक अप्रशिक्षित डॉक्टर हैं।